टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
अंतर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में फहरा रही सफलता के परचमः डाॅ. गुप्ता
बीकानेर, 10 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह कार्यक्रम और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा टाउन हाॅल में ‘जागृति’ शिक्षा, सुरक्षा और समानता का प्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय किशोरी सशक्तीकरण पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास की सचिव डाॅ. अपर्णा गुप्ता थी। उन्होंने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का परचम फहरा रही हैं। इन्हें और अधिक सशक्त करते हुए आगे बढ़ने के अवसर देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बालिका कल्याण से जुड़ी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनका लाभी बेटियों को अधिक से अधिक मिले, ऐसे प्रयास किए जाएं।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. अभिलाषा ने कहा कि बीकानेर की बेटियों ने देश में जिले का मान बढ़ाया है। इनके संघर्ष की कहानियां युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई हैं। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवक, डेफ ओलम्पियन पदक विजेता और अभियान की ब्रांड एम्बेसडर वेदिका शर्मा, महिला उद्यमी डाॅ. रीमा राठौड़ आदि मौजूद रहे।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डाॅ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार 2 से 11 अक्टूबर तक बालिका दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला व ब्लाॅक स्तर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा बालिका सशक्तीकरण से जुड़े आयोजन हुए।
टाॅप रही बेटियां हुईं पुरस्कृत
डाॅ. सक्सेना ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त सूची अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले पर टाॅपर रही बेटियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान शोभा तंवर व लीला छाजेड़ को बीस-बीस हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए गए। वहीं 22 बेटियों (पूजा कुम्हार, साक्षी प्रजापत, आशा विश्नोई, कविता अन्नवाला, मनसा डागा, कुमकुम भूरा, शालिनी शर्मा, वर्चिता अग्रवाल, हीना सोनी, सुमन कंवर, आर्य कास्वां, वंशिका बारहठ, योगिता दैया, आरती शर्मा, किरण सुथार, कोमल प्रजापत, दिव्यांशी शर्मा, रिया जांगिड, सुहानी कुमारी, भारती सुथार, ललिता व आयशा राठौड़) को पांच-पांच हजार रुपये दिए गए। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों की नन्हीं बेटियों ने केक काटकर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर नाट्य प्रस्तुतियों सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।