टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
मोनिका राजपुरोहित का परिवार सहित चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर की तस्वीर से में किया स्वागत
बीकानेर 29 अक्टूबर । बीकानेर की कोर्ट परिसर में टाइपिस्ट की नौकरी करने वाले पिता की सबसे छोटी बेटी बीकानेर की मोनिका राजपुरोहित ने अपने परिश्रम और दृढ़ संकल्प से राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार एवं शहर का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है।
मोनिका का सपना था कि वे न्यायिक सेवा में जाकर समाज में न्याय की सच्ची मिसाल कायम करें। उनकी इस उपलब्धि तक पहुंचने की यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही। उन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत से अपने सपनों को साकार किया। मोनिका ने इस सफलता के लिए सर्वप्रथम ईश्वर को अपने माता-पिता को बहन जीजा जी आर.ए.सी.एस हंसा- आर.ए.एस ॠषि सुधांशु एवं एडवोकेट नरेश आचार्य को और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग और प्रोत्साहन से ही वे इस मुकाम तक पहुंच पाईं हैं।
मोनिका ने बीकानेर से प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए प्राप्त की। उन्होंने कानून की पढ़ाई के दौरान भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया और उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए। मोनिका ने बताया कि उनकी इस यात्रा में नियमित अध्ययन और सकारात्मक दृष्टिकोण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मोनिका के माता-पिता ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि मोनिका ने उनकी मेहनत और सपनों को हकीकत में बदल दिया। वे उम्मीद करते हैं कि मोनिका न्यायिक सेवा में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी।
मोनिका की बड़ी बहन 2021 बेच की आरएएस अधिकारी है और वर्तमान में राजसमंद में ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है और जीजा ऋषि पांडे चित्तौड़गढ़ में एसडीएम के पद पर कार्यरत है।