टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 09 अक्टूबर । भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मोबाइल वेटरिनरी यूनिट 1962 के कॉल सेंटर का लोकार्पण पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के द्वारा 09 अक्टूबर को जयपुर में किया गया। जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम ब्लॉक वेटरिनरी हेल्थ ऑफ़िस जस्सूसर गेट बीकानेर में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर नगर निगम की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि विजय आचार्य, जिला अध्यक्ष भाजपा, श्याम सुंदर चौधरी, जिला महामंत्री भाजपा एवं शहर के गणमान्य पशुपालकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ओम प्रकाश परिहार बीवीएचओ बीकानेर के द्वारा किया गया तथा इस योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा ने योजना की विस्तृत जानकारी आमजन से साझा की।
शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर एमवीयू 1962 दिनांक 24 फ़रवरी से संचालित है जिसके अंतर्गत सितंबर माह तक 8000 शिविरों के माध्यम से बीकानेर ज़िले के 25352 पशुपालकों के 136184 बीमार पशुओं का इलाज किया जा चुका है। कॉल सेंटर की स्थापना के बाद पशुपालक द्वारा 1962 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से उनके बीमार पशुओं की चिकित्सा हेतु एमवीयू पशुपालक के घर तक पहुँच जाएगी।
मुख्य अतिथि श्रीमती राजपुरोहित ने प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री का इस योजना के संचालन के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए आम जन से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि आचार्य ने योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में आम पशुपालकों तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में शामिल होने व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि बीकानेर ज़िले के सभी ब्लॉक/तहसील स्तर पर भी आमजन विशेषतया ग्रामीण क्षेत्र में योजना का प्रसार प्रसार करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।