टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
वाल्मीकि प्रीमियर लीग 2024 बीकानेर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पर फाइनल मैच के विजेता ,उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
बीकानेर 06 अक्टूबर । वाल्मीकि प्रीमियर लीग के अयोजक राहुल तेजी, सुनील मलिंगा ने बताया कि यह टूर्नामेंट भीनासर गोचर मैदान में आयोजित किया गया।फाइनल मैच रामपुरा क्रिकेट टीम और गंगाशहर क्रिकेट टीम बीच खेला गया।
इसमें विजेता टीम रही रामपुरा टीम को एक बड़ी ट्रॉफी और 11000, उपविजेता टीम रही गंगाशहर₹5100 और एक बड़ी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन राहुल तेजी सुनील मलिंगा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच की विजेता व उपविजेता राही टीम को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, युवा कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत, आदि अतिथियों ने विजेता को टीम को पुरस्कृत किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजित करता ने बताया कि रामपुरा टीम के कप्तान नीरज बारासा को विजेता टीम की ट्रॉफी और नगद ₹11000 दिए गए।
इस दौरान समाजसेवी सुनील चांवरिया, मोंटू रामपुरा,रोहित तंवर, मोहित भाटिया, राजन चंदेलिया ,आदि वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।