टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
स्वच्छता को बनाए स्वभाव एवं संस्कार-डॉ. पुरोहित
विद्यार्थियों को बनना होगा पर्यावरण के लिए सजग-सुशीला कंवर
गांधी ने दिया था स्वच्छता का संदेश-सत्य प्रकाश आचार्य
बीकानेर, 02 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इसका आयोजन राजकीय डूँगर महाविद्यालय के कन्या छात्रावास में महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान में किया गया। इस अवसर पर बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित मुख्य अतिथि, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
महापौर सुशीला कंवर ने अपने संबोधन में अपनी विद्यार्थी जीवन की स्मृतियों को ताजा करते हुए स्वयंसेवकों को स्वच्छ भारत अभियान में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की। विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश आचार्य ने स्वच्छता को स्वभाव में लाने की आवश्यकता जताई व स्वयंसेवकों से आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने स्वयंसेवकों व छात्रावास की विद्यार्थियों से कहा कि स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार बनाए। कन्या छात्रावास में महापौर सुशीला कंवर,समाजसेवी डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य व प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने स्वच्छता अभियान का आगाज किया।
इसके बाद स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर परिसर को साफ-सुथरा बनाने में अपना श्रमदान दिया। स्वयंसेवको के एक दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों ने भी अपनी बेहतरीन अभिव्यक्तियाँ प्रदान की। स्वयंसेवकों द्वारा नृत्य, देशभक्ति गीत, भाषण इत्यादि प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मल कुमार रांकावत, डॉ. संपत भादू, डॉ.राजेन्द्र सिंह, नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर की युवा अधिकारी रुबीपाल एवं अनेक विद्वान संकाय सदस्य, स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमन चौधरी ने किया।