टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
श्रीरामसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा मां करणी जी का जन्म उत्सव निकलेगी शोभा यात्रा
बीकानेर 09 अक्टूबर । चूहो वाली देवी करणी माता के जन्म उत्सव पर 10 अक्टूबर को श्री रामसर स्थित मां करणी के मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो करीब 3 किलोमीटर की यात्रा होगी यात्रा परिक्रमा करके वापस मंदिर प्रांगण में विराजित होगी।
शोभायात्रा सुबह 10:15 बजे रवाना होगी शोभा यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।
संस्था के ओमप्रकाश पंवार ने बताया की 9:15 बजे सरजू दास जी महाराज व श्यामसुंदर दास जी महाराज के द्वारा सबसे पहले मां करणी जी की महाआरती की जाएगी उसके बाद संतों के सानिध्य में मां करणी की शाही सवारी मंदिर प्रांगण से रवाना होगी मां के जन्म उत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल भक्तों के द्वारा जगह-जगह पानी व प्रसाद की व्यवस्था की गई है कार्यकर्ताओं की टोलियां शोभायात्रा में अपनी अपनी व्यवस्थाएं देख रहे हैं संस्था के अध्यक्ष मुरली पवार ने सभी भक्तों से इस शोभा यात्रा में शामिल होने हेतु घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र दिए।