टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 17 अक्टूबर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के उर्दू विभाग द्वारा आज गुरुवार 17 अक्टूबर को यौम ए सर सैयद मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. आर के पुरोहित ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सर सैयद की अदबी और समाजी खिदमात पर रौशनी डालते हुए, विद्यार्थियों को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालक विभाग प्रभारी, डॉ. असमा मसूद ने सर सैयद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रौशनी डालते हुए सर सैयद की ज़िन्दगी के बारे में मालूमात हासिल कराई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.शहनाज़ खिलजी ने अपने वक्तव्य में सर सैयद की समाजसेवा और उनके कारनामों पर रोशनी डालते हुए विद्यार्थियों को मोटिवेशन प्रदान किया. कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी श्रीमती सइदन खातून और श्रीमती आमना खातून ने अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में शुक्रिया अदा विभाग सदस्य डॉ. फखरुन्नीसा बानों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों में शोएब, निकिता, ज़ीनत, नजमा, अफसाना ने अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम को सफल बनाया।