टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
वाल्मीकि यूथ क्लब ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
सुप्रीम कोर्ट की रोक फिर भी गटर में क्यों उतारे जा रहे हैं इंसान।
बीकानेर 24 अक्टूबर । वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेशाध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने बताया कि फतेहपुर शेखावाटी मे सीवरेज चेंबर में सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण तीन युवाओं की मृत्यु हो गई प्रत्येक मृतक के परिजनों को 51- 51 लख रुपए के आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दी जाए इसके साथी वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेशाध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी इंसानों को गटर में क्यों उतर जा रहा है प्रशासन कब सबक लेगा।
सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, प्रदेश महासचिव वाल्मीकि यूथ क्लब सुनिल चांवरिया, शहर अध्यक्ष साजन जावा ने बताया कि मृतक 20 फुट गहरी गहरी चेंबर में जहरीली गैस से दम घुट गया मृतक मुकेश, महेंद्र व सज्जन के परिवार जनों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। तीनों मृतक के परिवार जनों को सरकारी लाभ व उनके बच्चों और परिवार जनों में से एक जाने को सरकारी नौकरी दी जाए। इस दौरान वाल्मीकि यूथ क्लब के सोनु बारासा, सौहार्द वाल्मीकि, तरुण पंडित,राहुल बिवांल, विजय पंडित, तुलसीराम चांवरिया, राकेश पंडित अजय सरवटे,आदि वाल्मीकि यूथ क्लब के पदाधिकारी ने मांग की।