टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 103 वर्षीय श्रीमती नर्मदा देवी का सम्मान
बीकानेर 01 अक्टूबर । अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा 103 वर्षीय श्रीमती नर्मदा देवी का सम्मान , ताराचंद मीणा आर .ए. एस. अधिकारी द्वारा निवास स्थान पर आकर किया गया । यह सम्मान- पत्र राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन आई .ए.एस जयपुर द्वारा किया गया । यह सम्मान देश के निर्वाचन प्रक्रिया में श्री मती नर्मदा देवी के निरंतर योगदान राष्ट्र के प्रति लोक तांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के लिय दिया गया ।
उम्र में शतक का आंकड़ा पार कर चुकी श्रीमती नर्मदा देवी को याद आता है , 1947 का वक्त ससुर छुट्टन लाल शर्मा रेवाड़ी में रेलवे में गुड्स अधिकारी थे । बँटवारा की आग धधक उठी थी ।लोगों ने रेलवे क्वाटर और रेलवे स्टेशन को घेर लिया था , ससुर ने माल गाड़ी के डिब्बे में छिपकर जान बचाई थी और में घण्टो तक गुसलखाने में बंद रही । पहले चुनाव से मैने वोट देना शुरू किया , पहले नेताओं के मीटिंग में मुद्दे होंते थे , परन्तु अब एक दूसरे की टांग – खिंचाई हो रही है ।
चुनावी माहौल की पुरानी यादों में खोते हुए, नर्मदा देवी ने कहा 60-70 के दस्तक में हुए चुनावी माहौल का नज़ारा ही कुछ और था । पक्ष -विपक्ष में होने के बाद भी लोगों मे घनिष्ठता की कमी नही थी । गीत – कविताओं से चुनावी माहौल बनता था , अब चुनावी माहौल ही , बदल गया है ।
घर मे हुए सम्मान समारोह के समय पर उनके पुत्र रामावतार शर्मा , डॉ. अल्पना शर्मा, सुमन शर्मा , ई . गौरांग शर्मा , श्वेतांग शर्मा व आदि परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे ।