टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
रक्तदान शिविर में 70 युवाओं द्वारा रक्तदान
बीकानेर 30 नवंबर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ, बीकानेर के तत्वावधान में दिनांक 29 नवम्बर को स्थानीय संघ के सभागार में स्वर्गीय सुभाष चन्द्र, स्वर्गीय कैलाश कुमार एवं स्वर्गीय डूंगरमल सुथार की 11वीं पुण्यतिथी एवं स्वर्गीय बृजमोहन पुरोहित की चतुर्थ स्मृति में ग्याहरवां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ डाॅ. विमला डूकवाल-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश चूरा-प्रधान, केशरी चन्द सुथार-उप प्रधान, पीके मित्तल-चैयरमेन भारत स्काउट गाइड, निखिल माथुर-एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
रक्तदान शिविर में अरविन्द कुमार भटट्, उपमहाप्रबन्धक, एसबीआई, बीकानेर ने दिवंगत पुण्य आत्मओं को श्रंृद्वाजली अर्पित कर रक्तदाताओ का हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं।
राजस्थान पशुचिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के निदेशक हेमन्त दाधीच के नेतृत्व में महाविद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ कर रक्तदान किया, के के खत्री-व्याख्याता के नेतृत्व में जैन स्नातकोतर महाविद्यालय के रोवर्स, एन.सी.सी. के केडेट्स, एस.बी.आई. के कार्मिक, स्काउट गाइड के रोवर्स-रेंजर्स, स्काउटर-गाइडर, समाज, परिवार के युवाओं, युवतियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
राजकीय पीबीएम हाॅस्पीटल के रक्तकोष (ब्लड बैंक) विभाग की टीम ने डाॅं0 कुलदीप मेहरा के निर्देशन में कुल रक्त संग्रहित किया।
इस रक्तदान शिविर में देवानन्द पुरोहित, विजय शंकर आचार्य, रामजस लिखाला, श्री जसवंत सिंह राजपुरोहित, श्री घनष्याम व्यास, मांगीलाल सुथार, रवि कुमार चाहर, भालाराम, गोविन्द सुथार, घनष्याम स्वामी ने रक्तदान षिविर की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।