टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 नवंबर । महारानी कन्या महाविद्यालय बीकानेर मे संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, इस उपलक्ष्य मे महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अभिलाषा आल्हा ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई ओर आह्वान किया कि हमें संविधान के मूल्यों को अपनी जीवन शैली मे उतारना चाहिए, इसके साथ ही इस उपलक्ष मे प्रोफेसर महेश कुमार रचियता और सहायक प्रो सुमन विश्नोई के नेतृत्व मे एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था अशिक्षा ही सांप्रदायिक तनाव के लिए उत्तरदायी है जिसमे महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्राएं जागृति गहलोत और दीपशिखा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस दिवस पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों मे प्रो नूरजहां के निर्देशन मे निबंध प्रतियोगिता ओर डॉ. सुनीता विश्नोई के निर्देश मे रील मेकिंग तथा डॉ. हिमांशु कांडपाल और आशुतोष के निर्देश में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित मूवी का प्रदर्शन किया गया। ओर लोकप्रशाशन विभाग के तत्वावधान एवं प्रो.अच्छन राठौर के नेतृत्व मे संविधान निर्माण और क्रियान्वयन के ऊपर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तत्पश्चात नेहरू युवा केंद्र बीकानेर के द्वारा भी इस उपलक्ष मे महाविद्यालय मे विविध कार्यक्रम आयोजित करवाए। उपरोक्त समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवम एन सी सी की इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान मे आयोज्य थे जिनमें कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमारी, सुनीता विश्नोई, हिमांशु कांडपाल एवम अंजू सांगवा और एन सी सी की ऋचा मेहता का सहयोग सराहनीय रहा।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अभिलाषा आल्हा ने सभी कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।