टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
दिल्ली 03 नवंबर। बीकानेर के प्रख्यात शायर,लेखक और उर्दू अदीब डॉ ज़िया उल हसन कादरी की उर्दू भाषा व साहित्य की लंबी सेवाओं के मुद्दे नज़र रविवार को उर्दू के सुप्रसिद्ध संस्थान गालिब एकेडमी,दिल्ली में “नेशनल उर्दू अवॉर्ड” देकर सम्मानित किया गया।
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यकम में जम्मू कश्मीर के सेवानिवृत शिक्षा निदेशक,राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली सहित अनेक विश्वविद्यालयों से जुड़े उर्दू विद्वानों ने कादरी को ये अवॉर्ड पेश किया।इस कार्यक्रम में राजस्थान,हरियाणा,जम्मू कश्मीर,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,तेलंगाना सहित देश भर के उर्दू अध्यापकों,प्रोफेसरों, शायरों व उर्दू के विद्वानों ने भाग लिया।देश भर से आए उर्दू प्रतिनिधियों ने कादरी की सेवाओं को सराहा।
इस से पूर्व भी कादरी को राजस्थान उर्दू अकादमी,जयपुर,मिर्ज़ा गालिब सोसायटी,जयपुर,नगर निगम,बीकानेर,नगर विकास न्यास बीकानेर,राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र,हैदराबाद,एन सी ई आर टी,नई दिल्ली आदि प्रतिष्ठित संस्थाओं की तरफ से कादरी को सम्मानित किया जा चुका है।