टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने एनआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लिया हिस्सा
बीकानेर, 09 नवंबर । राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति अकादमी के पूर्व राज्य सचिव, वरिष्ठ शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने शनिवार को नई दिल्ली के प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, केंद्रीय सचिवालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ तथा सम्मानीय अतिथि के रूप में केन्द्रीय विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ संस्थान निदेशक और सीनेट अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शर्मा, शासकीय मंडल अध्यक्ष सीके बिड़ला, डीन गीता सिक्का, मनोज कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. ज्योतिष मल्होत्रा सहित अनेक शिक्षाविद और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संस्थान के स्टार्टअप और आईपीआर विभाग के डीन प्रो. उज्ज्वल कुमार कल्ला ने बताया की दीक्षांत समारोह के गरिमापूर्ण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वर्ष 2023 और 2024 में उत्तीर्ण 300 स्नातकों को बीटेक, 145 स्नातकों को एमटेक और 32 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में डॉ. आचार्य के साथ बीकानेर से एडवोकेट अशोक प्रजापत और नरसिंह सेवग भी उपस्थित रहे।