टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 04 नवंबर । राजकिय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में डॉ देवारामा गोदारा ने प्रधानाचार्य के रूप में अपना कार्यभार संभाला जिसके तहत महाविद्यालय स्टाफ द्वारा डॉ गोदारा के पदभार ग्रहण करने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकिय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर के समस्त विभागाध्यक्ष एवं स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहें। इसी कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार का बीकानेर आगमन पर स्वागत किया गया।
मंत्री महोदया ने महाविद्यालय में सजाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्राओं के काम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु बधाई दी। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ गोदारा द्वारा मंत्री महोदया को पौधा भेंट किया साथ ही पूर्व प्रधानाचार्य डॉ संगीता सक्सेना ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती सुमन सहारण एवं व. प्रवक्ता एसएल राठी ने माला पहनाकर मंत्री महोदया का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत के क्रम में विभागाध्यक्ष श्रीमती वंदना खट्टर, निशि कौशिक, व. प्रवक्ता दिप्ति कश्यप, सहायक लेखाधिकारी प्रथम रणजीत सिंह राठौड़, प्रवक्ता अमित बंसल, प्रवक्ता हिमांशु महात्मा, प्रवक्ता सुशीला बाटन, प्रवक्ता भुमिका परमार, भवानी प्रकाश, अरूण स्वामी, वाईबी माथुर, एसएल प्रजापत ने पुष्प माला पहनाकर मंत्री महोदया का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एसएल प्रजापत एवं डॉ उमाकान्त व्यास द्वारा किया गया।