टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
डॉ. फखरुन्निसा बानों राष्ट्रीय उर्दू प्रोफेसर अवार्ड से सम्मानित
राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ (पंजीकृत ) की ओर से
ऐतिहासिक ग़ालिब एकेडमी,देहली में 3नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय अवार्ड सेरेमनी में राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान में सहायक आचार्य उर्दू के पद पर कार्यरत और मोहल्ला महावतन इनसाइड कोटगेट, बीकानेर निवासी डॉ.फखरुन्निसा बानों को उर्दू भाषा की बक़ा ओ फरोग़ के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय उर्दू प्रोफेसर अवार्ड से सम्मानित किया गया, उनका ये अवार्ड उनके शौहर ख़ान अब्दुल रहमान और उनके भानजे मोहम्मद नूर आलम ने दिल्ली में प्राप्त किया ।
,राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ (पंजीकृत )की ओर से महाविद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय उर्दू पुरुस्कार के लिए देशभर से आठ प्रोफ़ेसर्स को चयनित किया गया है जिसमें डॉ. बानों का भी चयन किया गया,इस पुरुस्कार के लिए हम कर्मचारी संघ, संघठन राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब वासिल अली और उनकी टीम के लिए तहे दिल से ममनून ओ मशकूर हैं,यह सम्मान हर वर्ष भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषा, साहित्य, शिक्षा एवं अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
इससे पूर्व भी डॉ. साहिबा को उच्च शिक्षा, विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चूका है, डॉ.बानों वर्तमान में भी शिक्षा और साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं देने में तत्पर हैं।