टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 नवंबर। “सेवा परमो धर्म” परमार्थ टीम के द्वारा पक्षियों के लिये विशेष चुग्गा पात्र निर्माण कर बाजरा ज्वार भरकर आज 25 स्थानों पर पहुंच कर पेड़ो पर पोईन्ट चिन्हित कर चुग्गा पात्र स्थापित किये इस भौतिकवादी युग मे ज्यादातर युवाओं का ध्यान जहां मोबाईल रील व भोग विलासता की तरफ है मगर छोटी काशी बीकानेर की “सेवा परमो धर्म” परमार्थ टीम के युवाओ द्वारा हर बार कुछ नया प्रकृति बचाव के लिये प्रयास किया जा रहा है ।
टीम द्वारा इस शहर की वर्षो पुरानी परम्पराओं व प्रकृति की सुंदरता को बनाये रखने मे सहयोगी पक्षीओं को बचाने के प्रयास समय समय पर टीम के साथियो द्वारा किये जा रहे है टीम के राजेंद्र विश्नोई व रवि कुकरा ने बताया की यह चुग्गा पात्र व पक्षियों के लिये घौसले बनाकर लगाने का कार्य कई वर्षों से समाजसेवी महानुभाओं के सहयोग से निरंतर जारी है धरणीधर महादेव काली माता मंदिर सुजानदेशर पॉलिटेक्निक कॉलेज बीएसएफ पुलिस लाईन भ्रमणपथ व्यास कलोनी गंगाशहर के पार्को व सार्वजनिक स्थल के आस पास पक्षियों के लिये बाजरी ज्वार चुग्गा करीब चार किलो क्षमता वाले इन चुग्गापात्रो को अलग अलग क्षेत्रो के पेडो पर स्थापित किये जा रहे है ।
इसी क्रम मे आज व्यास पार्क जसोलाई,पोस्ट ऑफिस पार्क जसूसर गेट,सेटलाइट हॉस्पिटल,पारिक चौक मे समाजसेवी जुगल राठी ने सेवा परमो धर्म टीम द्वारा पक्षियों के लिये व्यर्थ से अर्थ निकाल कर पक्षियों के खाने के लिये भोजन व रहने के लिये घौसलो के निर्माणकर स्थापित करने व पक्षियो के लिये निरंतर जो सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के द्वारा किये जा रहे टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की तारीफ व सहयोग किया।
जुगल राठी ,राजेन्द्र विश्नोई,विजय राज डाँवर,रवि कुकरा,अशोक डांवर , बाबूलाल सोनी ,ललित तोषावड,दिलीप मौसूण,अशोक मांडण अविनाश व्यास ,राजेश बुटण ,ओमप्रकाश मौसुण,माणकलाल सुथार,प्यारेलाल सोनी, ताराचन्द मांडण,धनराज गुजराती इत्यादि कई लोगे ने आज के इस कार्य मे सहयोग कर इन चुग्गा पात्रों के खाली होने पर निरंतर दाना पात्र मे दाना भरने का संकल्प भी दोहराया।