राजीव गांधी भ्रमण पथ पर चला सफाई अभियान

0
111

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

रविवार जेलवेल स्तिथ राजीव गांधी भ्रमण पथ पर सफ़ाई अभियान-
बीकानेर ,10 नवंबर । रविवार सुबह 7 बजे टीम ऑवर फॉर नेशन अपने साजोसामान के साथ फ़ोर्ट स्कूल के पीछे बने राजीव गांधी भ्रमण पथ पहुँची। ओर एक हिस्से को साफ़ किया।

पिछले कुछ समय से नगर निगम भी टीम की मदद के लिए जेसीबी मशीन एवं डंपर उपलब्ध करवा देता है. जिससे ऑवर फॉर नेशन की कार्यक्षमता में काफ़ी वृद्धि हुई है।. भ्रमण पथ पर फैले कचरे हो हटाया, दीमक लगे और सुख चुके पेड़ हटाये गये ताकि नये वृक्ष लगाये जा सके. झड़िया एवं प्लास्टिक से एक ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा हटाया गया।


उसी क्षेत्र के निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता वाई के शर्मा भी अपने साथियों के साथ टीम की मदद करते दिखाई दिए।. क्षेत्र के युवा नेता पारस मारू ने टीम को यहाँ आमंत्रित किया एवं सफ़ाई में सहयोग भी किया.
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, मानक व्यास, अरुण चम,, सुशील यादव, वंदना शर्मा,बसंत, मनोज सोनी,आदित्य बिहानी,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, कपिला शर्मा,रामहंस मीना, BOB से अविनाश ठाकुर,PNB से शुभम् नायक , जेलवेल से नवीन गुप्ता, ख़ेम चंद भाटी, नाथ , कादर ख़ान , वाई के शर्मा, पारस मारू व अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here