टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 नवंबर । नैशनल कैडेट्स कोर के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम,डेजर्ट सफारी 2024 के तहत विदेशी कैडेट्स का एक प्रतिनिधि दल इन दिनों बीकानेर भ्रमण पर आया हुआ है। स्थानीय संयोजक एनसीसी अधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि नेपाल के दो एनसीसी अधिकारी और सोलह कैडेट्स व कजाखस्तान के एक अधिकारी और चार कैडेट्स ने कर्नल वी.के. चौहान और लेफ्टिनेंट कर्नल आर.के. वर्मा के नेतृत्व में बीकानेर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया और बीकानेर की ऐतिहासिक और साँस्कृतिक धरोहरों से रुबरु हुए।
विदेशी कैडेट्स बीकानेर भ्रमण कर अत्यधिक रोमांचित हुए और कहा कि वे यहां पुनः आना चाहेंगे। 7 राज बटालियन एनसीसी,बीकानेर के कमान अधिकारी कर्नल नारायण सिंह राठौड़ ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विभिन्न देशों के कैडेट्स को एक दूसरे देशों की संस्कृति को पहचानने और समझने का अवसर मिलता है। कैडेट्स जयपुर से बीकानेर होते हुए जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर और दिल्ली भी जाएंगे।