टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
विद्यार्थियों को करवाई”समय पूर्व प्रतियोगिता दक्षता की तैयारी”
बीकानेर 14 नवंबर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्रतियोगिता दक्षता समिती, द्वारा डॉ. साधना भंडारी के नेतृत्व में “संसदात्मक एव अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली” विषय पर आयोजित व्याख्यान का आरम्भ करते हुए डॉ. अमृता सिंह ने विषय प्रवर्तन किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो आर.के. पुरोहित ने विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने पर जोर देते हुए कहा कि इस समिती के माध्यम से आयोजित विशेष व्याख्यानों में भाग लेकर समय से स्वयं को भविष्य की सुदृढ़ तैयारी के काबिल बनाये ताकि समय पर सफलता प्राप्त की जा सके।
विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो. सुनीता गोयल ने संसदात्मक व अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषताओं दोनों में समानता, असमानता व इस विषय से सम्बन्धित विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रो. मैना निर्वाण ने भारत व यू.एस.ए के सन्दर्भ में इन शासन प्रणालियों की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को समाचार पढ़ने, सुनने व देखने के लिए प्रेरित किया ताकि कॉलेज में प्रवेश के साथ ही विद्यार्थी स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दक्ष बना सके ।