टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
तबादले,पदोन्नति,उप प्राचार्य की सीधी भर्ती,शिक्षक सम्मान आवेदनों के नंबर ऑनलाइन करने सहित शिक्षको की 12 सूत्री मांगो के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन
अतरिक्त निदेशक शर्मा से पदाधिकारियों की हुई सकारात्मक वार्ता,उचित कार्यवाही का मिला आश्वाशन,
बीकानेर, 07 नवंबर । शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में संघ के जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में राज्य में कार्यरत लाखों शिक्षको की जायज मांगो का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें शामिल मांगो का जल्द निस्तारण करवाने की मांग को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक राजकुमार शर्मा को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा व स्कूल शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन देकर मांगो के समाधान के लिए सकारात्मक वार्ता हुई।
जिलाध्यक्ष सीता डूडी ने बताया कि ज्ञापन नव सृजित उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाने,पति-पत्नी को एक ब्लॉक में पदस्थापित करने,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन हेतु आयोजित हुई परीक्षा का जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने सहित सभी संवर्गो के तबादले शुरू किए जाएं व सबसे पहले तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले करने राज्य के सभी समग्र शिक्षा के जिला कार्यालय व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए हुए इन्टरव्यू का परिणाम जल्द जारी करने व शिक्षा विभाग में लंबित चल रही वरिष्ट अध्यापक, व्याख्याता,उप प्राचार्य,प्राचार्य की पदोन्नति जल्द करवाने,रीट भर्ती 2022 का संशोधित परिणाम में उत्तीर्ण होने वाले नव चयनित शिक्षकों को भी छाया पद सृजित करके नियुक्ति देने,कंप्यूटर अनुदेशकों का पदनाम कंप्यूटर शिक्षक करने व केडर की पुन :समीक्षा करवाकर केडर संशोधन किया जाएं। 5 सितंबर,2024 को ब्लॉक,जिला व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु आवेदन करने वाले व पुरुस्कृत होने वाले सभी शिक्षको के शाला दर्पण पर ऑनलाइन नंबर किए जाएं जिससे सम्मान समारोह की पारदर्शिता बनी रही। जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय व दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन हेतु स्कूलों में अवकाश होता है।
इसलिए शिक्षक सम्मेलनों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्तिथि अनिवार्य की जाएं। व जिले वार खेल विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षकों के द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रशिक्षण शारीरिक शिक्षकों को दिया जाएं साथ ही दो दिवसीय ब्लॉक व दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता खेलकूदों में भाग लेने वाले शिक्षको की बायोमेट्रिक से उपस्थिति करवाई करवाने की मांगो के जल्द समाधान की मांग की गई। जिस पर अतिरिक्त निदेशक शर्मा ने सभी मांगो को गंभीरता से सुना और कहा कि आपके ज्ञापन को राज्य सरकार व शिक्षा सचिव को भिजवा दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महिला मंत्री हीना,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया,जिला महामंत्री पवन शर्मा,पांचू ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार धायल,जिला कार्यकारणी सदस्य डूंगर दान आदि उपस्थित रहे।