संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने जारी किया 75 रूपये का स्मारक सिक्का

0
79

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने जारी किया 75 रूपये का स्मारक सिक्का ।

नई दिल्ली 26 नवंबर । 26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 75 रूपये मूल्यवर्ग का एक खास स्मारक सिक्का जारी किया ।
इस कार्यक्रम में मंच पर गणमान्य लोगों में राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे।


सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्रा विशेषज्ञ बीकानेर के सुधीर लुणावत ने बताया कि इस 75 रूपये के सिक्के का निर्माण भारत सरकार की कोलकता टकसाल में हुआ है। सिक्के के अग्र भाग पर संसद की ऊपरी सतह का चित्र है जिसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में संविधान की 75वीं वर्षगांठ लिखा है । सिक्को को बनाने में 4 धातुओं का मिश्रण है जिसमें 50 फीसदी चांदी है । यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आयेगा एक संग्रहणीय वस्तु की तरह बिक्री किया जाएगा । इसकी अनुमानित कीमत 3000 के आस पास होगी ।