टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 नवंबर । महात्मा गांधी इंग्लिश विद्यालय रीड़ी श्री डूंगरगढ़ में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने संविधान की पालना हेतु बच्चों को शपथ दिलाई। 26 नवंबर 1949 को संविधान बनकर तैयार हो गया और इसको अंगीकार कर लिया गया । बच्चों को भारतीय संविधान की विशेषता बताइ और विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया। प्रिंसिपल माखनलाल मीना ने बच्चों को संवैधानिक दायरे में रहकर अपने जीवन में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में पौधारोपण का राजा लिया। बच्चों का सेक्सी किस तरह चेक किया गया और गृह कार्य भी जांचl गया। बच्चों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अभिभावकों से मिलकर शैक्षिक उन्नयन की बात की गई।