टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
महारानी कॉलेज में कौशल एवं उद्यमिता मेले का शुभारंभ 18 को, प्राचार्य तथा रोटरी क्लब पदाधिकारयों ने किया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर 17 दिसंबर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में दिनांक 18 व 19 को आयोजित होने वाले सृजन 2024 के पोस्टर का प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा एवं रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष श्री गिर्राज जोशी तथा श्री गुलाब सोनी ने विमोचन किया। इस अवसर पर प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने बताया कि रोटरी क्लब मिड टाउन के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं में कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार हेतु महाविद्यालय में दिनांक 18 व 19 दिसंबर को हस्तशिल्प मेला तथा उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले के माध्यम से छात्राओं में हस्तशिल्प के प्रति रुचि जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार की स्टॉल तथा स्वरोजगार हेतु कौशल विकास उन्नयन के लिए विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य आल्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी तथा बीकानेर पश्चिम के विधायक श्रीमान जेठानंद व्यास एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर दिग्विजय सिंह तथा रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट के पूर्व प्रांत पाल श्री अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
आयोजन की नोडल प्रभारी प्रोफेसर इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि इस हस्तशिल्प मेला एवं कौशल विकास प्रदर्शनी में छात्राएं बढ़ चढ़कर सहभागिता कर रही हैं। विभिन्न विभागों की छात्राएं अपने कौशल को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी में अपने प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करेंगे साथ ही हस्तशिल्प के प्रोडक्ट बनाकर छात्राएं उनका स्टॉल के माध्यम से विक्रय करेंगी। कठपुतली प्रदर्शन इस मेले का प्रमुख आकर्षण रहेगा।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं के सृजनात्मक विकास हेतु रंगोली,मेहंदी,चित्रकला, एवं पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। मेले व प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्साह देखने योग्य है।
कार्यक्रम की संयोजिका नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर शशि वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अब तक कुल 45 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें फूड स्टॉल्स,हस्तशिल्प प्रदर्शनी,खेल गतिविधियां,चित्रकला की प्रदर्शनी प्रमुख है।इन स्टॉल्स में छात्राएं अपने स्वनिर्मित प्रोडक्ट का प्रदर्शन करेंगी।