टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
कला निखारती है व्यक्तित्व- डॉ जी पी सिंह
आरएसवी में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन
बीकानेर 30 नवंबर । जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी विंग में कक्षा नर्सरी से बारहवी तक के विद्यार्थियों की आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ डूंगर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर जी पी सिंह, राजकीय महाविद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉ विजय श्री गुप्ता एवं विद्यालय के अभिभावक बलवीर सिंह चारण के कार्यक्रमों द्वारा हुआ। प्रदर्शनी में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित मंडला आर्ट और मधुबनी कला के चित्रों को दर्शकों की विशेष सराहना मिली।
विद्यालय की कल प्रभारी सुषमा उत्तम ने बताया की प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पेन स्केच, पेंसिल स्केच, वडली आर्ट, टिशू पेपर आर्ट, क्ले आर्ट, मिरर आर्ट, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट आदि की चयनित कलाकृतियों को अभिभावकों एवं अतिथियों के अवलोकनाथ प्रदर्शित किया गया था। विद्यार्थियों ने अपने मनोभावों एवं कला को खुलकर इन कलाकृतियों में प्रदर्शित किया था। कुछ कलाकृतियों में चटख रंग तथा कुछ की सादगी ने दर्शकों का मन मोह लिया। 3D कलाकृतियां ने भी दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया। विद्यार्थियों और विद्यालय के अध्यापकों से चर्चा करते हुए डॉक्टर जी पी सिंह ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों में जो एक कलाकार को उत्पन्न कर रहा है यह अपने आप में विशिष्ट है।
कला विद्यार्थी के व्यक्तित्व को निखारती है तथा उसके मन के विकारों को भी दूर करती है। मोबाइल के इस युग में विद्यार्थियों के मध्य कला प्रेम को देखकर डॉ.विजय श्री भी अत्यंत प्रभावित हुई उन्होंने कई विद्यार्थियों से उनकी कला के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी, रविंद्र भटनागर तथा श्वेता दाधीच ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आदित्य स्वामी ने कहां की विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के तहत कला के विभिन्न आयामों से भी परिचित करवाया जाता है। आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल के सीएमडी सुभाष स्वामी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।