टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
ट्रस्ट द्वारा कब्बल , ऊनी टोपी वितरण
जरूरत के समय हमेशा सेवा संस्थान आगे आती है – शंकर सेवग
बीकानेर 29 दिसंबर । बीकानेर शहर मे बढ़ती सर्दी का प्रकोप देखते हुऐ नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कब्बल , व ऊनी टोपी वितरण कि गई ट्रस्ट के उपाध्यक्ष तरुण भोजक ने बताया कि शनिवार को गार्मिण क्षेत्र , व झूगी – झोपडियो मे रहने वाले जरूरतमंद लोगो को दो सो ऊनी कब्बल व दो सो ऊनी टोपी ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग व महिला प्रमूख चन्द्रकला ने भेट किए।
अध्यक्ष शंकर सेवग ने कहाँ कि समाज सेवी संस्थाएं हमेशा ही जरूरत के समय ऐसे सेवा कार्यों के लिए हमेशा अग्रीण रहेती है ऐसा पूनित कार्यो के लिए हमेशा भामाशाहों को करते रहने चाहिऐ जिससे जरूरत मद को सहयोग मिलता रहे इस कार्य मे मनीष भोजक , ऋतू ध्वज शर्मा, हनुमान दास , राज कुमारी शर्मा ,राहूल शर्मा , सपना शर्मा ,पूजा शर्मा , पूनम शर्मा, ने सहयोग किया।