टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
डी गुकेश के सबसे युवा वर्ल्ड चैस चैंपियन बनने पर चेस पार्क में मनाई खुशियां
बीकानेर, 12 दिसंबर। भारत के डी. गुकेश के विश्व के सबसे युवा शतरंज चैंपियन बनने पर गुरुवार को बीकानेर के चैस पार्क में शतरंज संघ के पदाधिकारियों और शतरंज प्रेमियों ने खुशियां मनाई और आतिशबाजी की। भारतीय शतरंज संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर रांका के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में खेल प्रेमियों ने गुकेश की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया। रांका ने बताया कि भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा।
इसमें बीकानेर से एडवोकेट एसएल हर्ष, महेश शर्मा एड. शैलेश गुप्ता, पवन मेहनोत, श्रीमती रतनकला तथा रमेश भाटी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी में गुकेश ने सातवां राउंड जीता तथा गुरुवार को इन सदस्यों के बीकानेर पहुंचने पर गुकेश के वर्ल्ड चैंपियन बनने की खबर आई। इसके पश्चात शतरंज संघ के स्थानीय कार्यालय तथा चेस पार्क में कार्यक्रम आयोजित करते हुए खुशियां मनाई गई। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की पहल पर पब्लिक पार्क परिसर में चैस पार्क विकसित किया गया है। जिसमें चेस के मोहरों के स्कल्पचर बनाए गए हैं, जो कि आमजन को आकर्षित करते हैं। गुकेश की इस उपलब्धि पर शतरंज संघ के पदाधिकारियों के साथ बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास तथा जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भी प्रसन्नता जताई है।
विधायक सेवा केंद्र में भी मनाई खुशियां
गुकेश के वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने पर बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केंद्र पर भी खुशियां मनाई गई। विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में अनेक लोग इस दौरान मौजूद रहे।