टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर – टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कोर्स के साथ-साथ केक बेकिंग एवं सिलाई का भी प्रशिक्षण शिविर
बीकानेर 23 दिसंबर । युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए एक अनूठी पहल रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा की जा रही है जिसके तहत टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, सिलाई प्रशिक्षण तथा केक बेकिंग का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष सुनील सारडा एवं रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयोजक रोटेरियन मनीष तापड़िया ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के लिए युवाओं से अग्रिम रूप से आवेदन मांगे गए हैं। रोटरी क्लब, बीकानेर सादुल गंज में सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक सभी कोर्स के फॉर्म उपलब्ध है तथा 94149 69054 एवं 94141 43951 नंबर पर व्हाट्सएप संदेश प्रेषित करके आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। उपरोक्त फॉर्म भरकर रोटरी क्लब में 18 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक आवेदन प्रपत्र जमा करवाए जा सकते है। चयनित विद्यार्थी रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। सभी कोर्स का प्रारंभ 29 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।
केक बेकिंग का 10 दिवसीय, टेली का कोर्स 3 माह का और सिलाई प्रशिक्षण का 6 माह का कोर्स आयोजित किया जा रहा है।