टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
पारिवारिक न्यायालय-3 में आपसी समझाइश और राजीनामे से निस्तारित हुआ प्रकरण
बीकानेर, 22 दिसंबर। इस वर्ष आयोजित अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में रविवार को वर्ष 2020 से आपसी विवाद के कारण लंबित चल रहे वैवाहिक प्रकरण के विवाद धारा 125 सीआरपीसी (गुजारा भत्ता प्राप्त करने का प्रकरण) प्रकरण के विवाद का पारिवारिक न्यायालय संख्या 3 बीकानेर के न्यायाधीश अजय गोदारा द्वारा पक्षकारों डोली बनाम पोकरराम के मध्य आपसी समझाईश से राजीनामा कर निस्तारण किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश अजय गोदारा, न्यायाधीश लोकेन्द्र सिंह शेखावत (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश संख्या 02), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मांडवी राजवी, अधिवक्ता योगेश रामावत व अधिवक्ता वैद प्रकाश सिसोदिया की उपस्थिति में पक्षकारों डोली बनाम पोकरराम ने एक दूसरे को माला पहनाते हुए हिन्दू विवाद के पवित्र बंधन का सम्मान रखते हुए तथा आपसी विवाद को खत्म किया तथा वर्षों पुराने विवाद का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया।