टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
दो दिवसीय हिंदी सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी का समापन
बीकानेर 08 दिसंबर । नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी व फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि मुख्य अतिथि रितेश अरोड़ा जय नारायण व्यास कॉलोनी थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने की व डॉ श्वेत गोस्वामी ने की विशिष्ट अतिथि एन डी रंगा डॉ सीताराम गोठवाल डॉ महेश मिढ़ा यशपाल नागपाल समुद्र सिंह राठौड़ पत्रकार प्रकाश पुगलिया अविनाश भार्गव राजेश अरोड़ा पूनम मोदी थे।
ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी के दौरान धर्मेंद्र के जन्मदिवस पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिराजुद्दीन खोखर एम रफीक कादरी अनवर अजमेरी सुमन पवार अशोक सोनी जसमतिया समुद्र सिंह राठौड़ यशपाल नागपाल प्रकाश पुगलिया निर्मल कुमार श्रीमाली ओलिवर नानक कौशल किशोर शर्मा डॉक्टर हिमांशु दाधीच डॉ प्रवीण चतुर्वेदी संजीव एरन नदीम हुसैन राजेश अरोड़ा ने धर्मेंद्र की फिल्मों के गीत प्रस्तुत किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया ।सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई।