टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम,
रवींद्र रंगमंच पर हुआ सीधा प्रसारण
बीकानेर, 17 दिसम्बर। राजस्थान में वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंगलवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इसका सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर विकास न्यास सचिव श्रीमती अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र डूडी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एलडी पवार, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर को दी बड़ी सौगात
पूगल में बनेंगे 4 हजार मेगावाट के तीन सोलर पार्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को ऊर्जा, सड़क, रेलवे एवं जल से जुड़े 1 लाख करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूगल में 2378 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 हजार मेगावाट क्षमता के तीन सौर पार्कों का शिलान्यास किया। इनमें 12 सौ करोड़ रुपए की लागत से 2 हजार मेगावाट का एक, 590 करोड़ एवं 588 करोड़ रुपए की लागत से एक-एक हजार मेगावाट क्षमता के दो सौर पार्क चरणबद्ध तरीके से विकसित किये जाएंगे।