टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने जिला अस्पातल में देखें ओपीडी मरीज, सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बीकानेर, 10 दिसम्बर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने मंगलवार को एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में ओपीडी मरीज देखें एवं साथ ही अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष से अस्पताल में संचालित चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डॉ. सोनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन शहरी क्षेत्र में स्थित इस अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले एक वर्ष में जिला अस्पाल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करके आमजन को लाभान्वित किया गया है और यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में डॉ. सोनी के एक आदेश से जिला राजकीय अस्पताल में पांच चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता गोदारा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कपूर, निश्चेतन विभाग से डॉ. गौरव जोशी, पैथोलॉजी विभाग से डॉ. नीरज अरोड़ा एवं सर्जरी विभाग से डॉ. सुंदर किशोर को कार्य व्यवस्थार्थ लगाया गया है।
मरीजों को देखने के पश्चात डॉ. सोनी ने चिकित्सालय का ड्रेनेज सिस्टम सहित सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस पर सफाई ठेकेदार को सफाई कार्य पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. गौरव जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता सरजूनारायण पुरोहित, विनय थानवी, रवि बजाज नर्सिंग ऑफिसर महावीर स्वामी आदि उपस्थित रहे।