टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
आत्म विश्वास जगाने की प्रेरणा देने वाली राजस्थानी फिल्म है मरणो कैसिंल
बीकानेर, 10 दिसम्बर। जिन्दगी से निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने जा रहे तीन जनों में आत्म विश्वास जगाने की प्रेरणा देने वाली राजस्थानी फिल्म मरणो कैसिंल का मुहूर्त 12 दिसम्बर को होगा। ऑडी प्रोडेक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर सहित राजस्थान के अन्य शहरों में की जाएगी।
डायरेक्टर इस्माइल आजाद ने बताया कि फिल्म में कॉमेडी,इंटरटेन्टमेंट,एक्शन से भरपूर है। फि ल्म में गीत रफीक राजस्थानी व इस्माइल आजाद के है। जबकि निर्माता अब्दुल हसन गौरी है। लेखन अनिल भूप का है। आजाद ने बताया कि इस फिल्म में बीकानेर के विजय सिंह राठौड,विजय शर्मा,दीपक अरोड़ा ने भी किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि आठ महीनों में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी।