टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
भजनलाल शर्मा के जन्म दिवस और भारतीय जनता पार्टी के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलक्षता पर15 दिसम्बर रविवार को आयोजित होगा होटल वृंदावन रीजेंसी मे विशाल रक्तदान शिविर
बीकानेर, 14 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के एक वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा ईकाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
युवा इकाई के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर 15 दिसम्बर 24 रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे आयोजित होगा । इस शिविर मे 200 से अधिक युनिट रक्त संग्रहण की प्राथमिक रूप से व्यवस्था की गई ।
रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल इस शिविर की सफलता हेतु सामाजिक संगठन रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान बीकानेर संभाग चेप्टर, सुमन कंवर राजपराुेहित चेरिटेबल ट्रट सहित विभिन्न संस्थाऐं सहयोगी के रूप मे सहभागिता निभाऐगी ।
रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के सचिव सूनील चमड़िया ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण रक्त की अत्यधिक कमी देखने को मिल रही है अतः एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सब की यह जिम्मेवारी है कि इस मुश्किल समय में आगे आए और डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर करने का भरसक प्रयास करें
फेडरेशन के सचिव खुशाल पारीक ने बताया कुछ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन 15 दिसंबर 24 प्रातः 10 बजे से स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन में किया जा रहा है समस्त बीकानेर वासियों से अनुरोध है कि इस मुश्किल समय में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर डेंगू पीड़ितों के जीवन को बचाने का प्रयास करें ।
सुमन कंवर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन राजपुरोहित ने बताया कि शिविर मे आने वाले रक्तदाता जनहितार्थ स्वैच्छिक रूप से आगे आ रहे है । रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा । शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था तथा आराम की विशेष व्यवस्था की जा रही है ।
रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर की गई एक बैठक मे बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा ईकाइ से शिवरतन अग्रवाल, श्राीभगवान अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, पुखराज अग्रवाल, विनय मित्तल, संजय बंसल, विनोद कुमार धानुका, रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के राजेश बावेजा, सह प्रांतपाल डाॅ मनोज कुड़ी, विपिन्न लढ्ढा, होटल फेडरेशन के सरंक्षक सलीम सोडा, प्रकाश ओझा, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल तथा सचिव खुशाल पारीक और सुमन कवंर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट से हरि किशन राजपुरोहित, रमेश व्यास, चेतन सिंह पंवार ने सहभागिता निभाई।