टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 दिसंबर। सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप की ओर से 4 जनवरी शनिवार शाम 4:00 महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार में हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार आर डी बर्मन की पुण्यतिथि व महेंद्र कपूर की स्मृति में ये शाम मस्तानी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम होंगे अध्यक्षता एम आर मुगल करेंगे कार्यक्रम में ग्रुप के कलाकार संगीतकार आर डी बर्मन के संगीत बद्ध किए गीत व पार्श्व गायक महेंद्र कपूर के गाए गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।