टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
इंटक का जनहित में प्रदर्शन
बीकानेर, 22 दिसम्बर । पुराने आरटीओ रथखाना कार्यालय चालू करने मांग करते हुवे राज्य के महामहिम राज्यपाल एवम राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर पत्र मैं लिखा हाल मैं बीछवाल मैं आरटीओ ऑफिस हे जिसकी दूरी गैस बॉटलिंग मात्र 100.मीटर है हाल मैं जो अग्नि कांड को देखते हुवे बहुत बड़ा हादसा हो सकता हे।
पूर्व राज्य सरकार ने होटल मालिक को पार्किंग बसों के लिए जनहित की अनदेखी की इंटक ने 2003 मैं आंदोलन कर छात्राओं छात्र बद्ध जनों को सुविधा लिए 2004.से 2012.तक रथखाना मैं इंटक ने चालू कराया मगर पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री अर्धरात्रि को बीछवाल शिफ्ट कर दिया । इंटक ने जो सरकारी भवन निजीकरण विद्युत विभाग जयपुर रोड कृषि भवन खाली पड़े हैं जनवरी को आरटीओ कार्यालय एन जगह शिफ्ट किया जाए गैस बॉटलिंग में कभी भी हादसा हो सकता हे। पिछले दिनों जयपुर हादसा न हो प्रशाशन को आगाह किया प्रदर्शन में समीर खान जाकिर पडिहार संगठन के ऑटो श्रमिको ने रोष जताया।