टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 10 दिसम्बर । मंगलवार को डूंगर महाविद्यालय के विज्ञान भवन में प्राणिशास्त्र विभाग एवं प्रतियोगिता दक्षता समिति के तत्वाधान मैं प्राणिशास्त्र विभाग के आचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने पर्यावरण की सामान्य जानकारी पर व्याख्यान दिया। इन्होने विभिन्न प्रकार के पारिस्थतकी तंत्रो की महता एवं पर्यावरण चेतना पर प्रकाश डाला “”प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टि से विभिन्न प्रश्नो के महत्वपूर्ण संदर्भ में 50 से अधिक छात्र छात्राओ ने इस व्याख्यान से अपनी शंका का समाधान किया।
आज के व्याख्यान से विभिन्न प्रकार के प्रदुषणा के प्रभाव की जानकारी दी गई, तथा पर्यावरण संरक्षण में युवाओं के योगदान के महत्व के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक डाँ साधना भंडारी ने की तथा डॉ लीना शरण ने धन्यवाद ज्ञापित किया।