शहीदी गुरुपूर्व बड़ी श्रद्धा व भक्ति भावना के साथ मनाया

0
63

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 दिसंबर । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार ,लालगढ़ बीकानेर में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे (पुत्र) बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह जी,माता गुजर कौर जी का शहीदी गुरुपूर्व बड़ी श्रद्धा भावना ,भक्ति भावना के साथ मनाया गया । सुबह गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ के भोग 9.00 बजे नौवे माहेले के पाठ के साथ सम्पूर्ण होए ।


उपरांत दीवान हाल में दीवान सजाया गया जहां स्थानिये रागी जत्थों में बीबी गुरमीत कौर, जसप्रीत कौर, कीरपाल कौर, करमजीत सिंह,हरजीत सिंह बावा ने शबद कीर्तन किया ।
11.00 बजे दिल्ली,पंजाब से पधारी संगत द्वारा वाहेगुरु वाहेगुरु के सिमरन,कीर्तन,आनंद साहिब जी के पाठ किए गए ।संगत ने भी लय मिलाकर ऊंची आवाज में सिमरन किया । करमजीत सिंह ने सब के भले की अरदास की ।सभी ने संगत वा पंगत में बैठ कर गुरु का लंगर ग्रहण किया ।माता जी गुरुमीत कौर बाजवा परिवार कोलायत वालो की और से संगत के लिए दूध,काफी की सेवा सुबह से दोपहर तक की गई ।


गुरुद्वारा अध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल ने समूह संगत,सिमरन सेवा सोसायटी,बीकानेर गुरुद्वारा सादुल कॉलोनी के सभी ट्रस्टी साहबान,बाबा तारा सिंह जी का तह दिल से धन्यवाद किया।लंगर की सेवा करने वाली सभी सेवादारों,शास्त्री स्कूल के प्रिंसिपल हरविंदर सिंह कपूर ,गुरदयाल सिंह बब्बू जी का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कल दिनांक 28/12/2024 से गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार लालगढ़ में गुरु गोबिंद सिंह जयंती 6/1/2025 तक प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक सिमरन,कीर्तन हरजीत सिंह बावा, किरपाल कौर,करमजीत सिंह,गुरमीत कौर,प्रीतम सिंह सैनी,गुरदयाल सिंह अटवाल करेगे।