टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
शिक्षक संघ रेसटा ने शिक्षको की चार सूत्री मांगो के समाधान के लिए अतिरिक्त निदेशक को सौंपा ज्ञापन,
कंप्यूटर अनुदेशकों का केडर संशोधन व वेतन विसंगति दूर सहित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जिला आवंटन की मांग,
बीकानेर 30 दिसंबर। शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में अतिरिक्त निदेशक आरएएस रणजीत सिंह गोदारा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के नाम शिक्षको की चार सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की गई।
प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई ने बताया कि राज्य के शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ एवं बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक कैडर की पुनः समीक्षा करवाकर कैडर संशोधन व कैडर विस्तार करवाकर वेतन विसंगति दूर करने एवं विद्यालय स्तर पर हो रही समस्याओं के समाधान करने की मांग की गई । जिला महामंत्री पवन शर्मा व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव यादव ने बताया कि व्याख्याताओं की काउंसलिंग में उपवर्ड मूवेंट का विकल्प दिया जाएं जिससे काउंसलिंग का समुचित लाभ सभी व्याख्याताओं को मिल सके व काउंसलिंग प्रक्रिया में राज्य व राष्ट्र स्तर पर सम्मानित शिक्षको को वरीयता देने की मांग की गई। गत वर्ष महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जिलों की सही मैपिंग के भाव में सैंकडों चयनित शिक्षकों को पदस्थापित नहीं किया जा सका था। केवल खैरथल-तिजारा जिले के 70 से अधिक स्कूलों में सही मैपिंग के भाव में चयनित अध्यापकों को अब तक कार्यग्रहण नहीं करवाया गया चुंकि अब फिर से जिलों की संख्या बदल गई हैं और इनका सीमांकन बदल गया हैं।
इसलिए जिला आवंटन से पहले राज्य के समस्त विद्यालयों की सही मैपिंग करवाई जाएं ताकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष शिक्षकों के कार्यग्रहण की समस्या ना आएं। संगठन की ओर से उप निदेशक डॉ.रामगोपाल शर्मा से मिलकर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के जल्द जिला आवंटन करवाने की मांग की गई । जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला महामंत्री पवन शर्मा, डॉ.हुक्मचंद कुमावत, मनीष शर्मा,गजानंद प्रजापत,अंकित जोशी, हेमंत सिंह, मयंक गौड़,वीरेंद्र सिंह,ताराचंद,विमल स्वामी,गजेंद्र यादव,विनय गोयल,रामदेव चौधरी,लखन,अनिल कुमार,सुरेन्द्र चौहान सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।