टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 04 दिसम्बर। स्थानीय सादुलगंज स्थित कच्ची बस्ती व पार्कों पर अतिक्रमण का सर्वे करने के लिये नगर विकास न्यास की एक टीम आज सादुलगंज क्षेत्र में पहुंची। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर न्यास एईन अहसान अली व रामजस पूनिया के नेतृत्व में आई इस टीम का एकबारगी विरोध किया गया। निवर्तमान पार्षद मनोज विश्नोई की अगुवाई में बी ब्लॉक के लोगों व कच्ची बस्ती के निवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि कई बार सर्वे की कार्रवाई हो चुकी है।
केवल सर्वे कर न्यास इतिश्री कर लेती है। लेकिन यहां रह रहे लोगों को न्यास की ओर से पट्टे जारी नहीं किये जा रहे है। जबकि अनेक दफा न्यास कार्यालय में यहां के निवासियों ने अपने प्रमाण पेश कर दिए है। विरोध को देखते हुए अभियंताओं ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने समझाइश की। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने विश्रोई के साथ न्यास सचिव अर्पणा गुप्ता से मुलाकात की और अपनी पीड़ा जताई। इस पर न्यास सचिव ने सादुलगंज निवासियों को आश्वस्त किया कि सर्वे की कार्रवाई निष्पक्ष कर सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट की जाएगी। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार की रिपोर्ट होगी उसी की प्रतिलिपी कोर्ट में पेश की जाएगी। जिस पर निवर्तमान पार्षद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जल्द ही कॉलोनी निवासियों के पक्ष में फैसला आएगा।