टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
“डॉ.फखरुन्निसा बानों शिक्षक सम्मान से सम्मानित”
बीकानेर 04 जनवरी । सावित्री बाई फुले एजुकेशनल एंड सोशल अवेयरनेस सोसाइटी, बीकानेर के तत्वावधान में सावित्री बाई फुले की 195 वीं जयंती के उपलक्ष्य में नरेंद्र ओडिटोरियम, में शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ अनिल कौशिक डीन विधि विभाग, आर. एन. बी. ग्लोबल, यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ रविन्द्र मंगल,डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. फखरुन्निसा बानों,सहायक आचार्य, उर्दू,राजकीय डूंगर महाविद्यालय, सोसाइटी सचिव सचिव डॉ सीमा जैन, कोषाध्यक्ष कप्तान साहब, सम्मानित होने वाले शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्तव्य में डॉ. साहिबा ने “सावित्री बाई फुले के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता” विषय पर अपनी बात रखते हुए सावित्री बाई फुले के जीवन परिचय, संघर्ष, सामाजिक कार्य, लेखन, भाषण इत्यादि पर प्रकाश डाला और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनके विचारों की प्रसंगिकता बताई,साथ ही कहा कि आज हमें सावित्री बाई फुले के योगदान और कार्यों को देखते हुए उसे जीवन में उतारने की ज़रूरत है ,इसी से हमारा और समाज का कल्याण संभव है,साथ ही डॉ. साहिबा को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों , रिसर्च और सामाजिक कार्यों के लिए शिक्षक सम्मान 2025 से भी सम्मानित किया गया।