टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर की क्रिकेट प्रतियोगिता SPL T–20 का हुआ समापन, अध्यक्ष मनीष लांबा ने बताया की समाज के 51 बुजुर्गों को प्रतिमाह हरिद्वार, ऋषिकेश की निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी
बीकानेर 11 जनवरी । श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर की क्रिकेट प्रतियोगिता SPL T–20 का फाइनल मैच आज नवाब इलेवन जयपुर तथा गणपति इलेवन चूरू की टीमों के बीच रेलवे ग्राउंड में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, अतिरिक्त कलक्टर गंगानगर दिव्या सोनी, बीकानेर बार काउंसिल के कुलदीप शर्मा तथा कॉमेडियन मुकेश सोनी आदि के आतिथ्य में खेला गया।
द्वारका प्रसाद सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गणपति इलेवन चुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 121 रन बनाए जिसके जवाब में नवाब इलेवन ने अपना शानदार प्रदर्शन किया और 14.1 ओवर में महज 3 विकेट पर 125 रन बनाकर SPL T–20 ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच मनोज सोनी ने लॉन्ग ऑन पर विजयी चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने समाज हित में स्वर्ग रथ को लोकार्पित किया और घोषणा की कि मासिक गंगा स्नान करने वाले समाज के कम से कम 51 बुजुर्गों को प्रतिमाह हरिद्वार, ऋषिकेश आदि की निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति सीधे मनीष लांबा को फोन पर सूचित कर सकते हैं। वही नई पीढ़ी के लिए करियर सेमिनार भी जल्दी ही आयोजित किया जाएगा।
युवा अध्यक्ष मदन लावट ने मायड़ भाषा में अपना स्वागत भाषण दिया जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है। अतिरिक्त कलक्टर गंगानगर दिव्या सोनी ने कहा कि समाज में कई प्रकार की प्रतिभाएं हैं और इन प्रतिभाओं को निखारने में ऐसे आयोजन महत्ती भूमिका रखते है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि मनीष लांबा के अध्यक्ष बनने के बाद से बीकानेर में स्वर्णकार समाज के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए जो समाज के विकास के परिचायक हैं। मुकेश कॉमेडियन ने अपने चीर परिचित अंदाज में समाज सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के साथ हंसी के फुहारे छोड़े।
आयोजन सचिव दिलीप सोनी ने बताया कि 1 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया था, जिसका आज समापन हुआ। इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। साथ ही इस टूर्नामेंट में विभिन्न अन्य पुरस्कार दिए गए जिनमें मैन ऑफ द सीरीज कैलाश सोनी, बेस्ट बैट्समैन हेमंत सोनी,बेस्ट बॉलर हेमू लेफ्टी, बेस्ट फिल्डर बब्बू संगरिया, बेस्ट विकेट कीपर ऋषभ सोनी, इमर्जिंग प्लेयर शुभम सोनी आदि मुख्य रहे। इस अवसर पर शिवनारायण मौसूण, राधेश्याम मौसूण, श्रवण कूकरा, राजेश कुंदन, अशोक डांवर, एडवोकेट धनराज सोनी, एडवोकेट अनिल सोनी, ओमप्रकाश मौसूण, महेश कूकरा, आदि उपस्थित थे।