टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली ने पहली बार गाया राजस्थानी एल्बम के लिए गाना
बीकानेर 30 जनवरी । बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली ने टी सीरिज़ से रिलीज़ राजस्थानी एल्बम “ मिज़ाज प्यारो लागे” गाना गाकर इस बार ट्रेंडिंग में है। इस गाने को गवाने श्रेय बीकानेर के युवा संगीतकार समीर हुसैन को जाता है, जिसे अपने सुरों से इसे सजाया है। समीर हुसैन इससे पहले भी कई राजस्थानी गानो को टी सीरिज़ से रीलिज़ करके बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे है ।
विशाल चौधरी व जाह्नवी गुरनानी अभिनीत इस एल्बम को निर्देशित किया है ऋषि सिंह सिसोदिया ने ।
इस एल्बम की एक ख़ास बात यह भी है कि यह राजस्थानी गाना बॉलिवुड सिंगर राजा हसन ने ट्रेडिशनल टच के साथ लिखा है । रिदम अरेंजमेंट शदाब ग़ुलाम मोहम्मद का है