टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 06 जनवरी। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार लालगढ़,बीकानेर में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस बड़ी धूम धाम के साथ भक्ति भावना के साथ मनाया गया ।
प्रातः 9.30 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का 04 जनवरी से प्रारंभ हुए श्री अखंड पाठ भोग के साथ सम्पन्न हुए । 48 घण्टे तक लगातार चले अखंड पाठ को पांच सिंह साहिबान दो दो घण्टे बारी बारी से पढ़ा जाता है।
भोग के बाद दीवान बड़े दीवान हाल में गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में दीवान सजाया गया ।
जिस में स्थानिये रागी जत्थों में सरदार करमजीत सिंह,हरजीत सिंह बावा,सरदार गुरदयाल सिंह फौजी,बीबी किरपाल कौर,बीबी गुरमीत कौर ने कीर्तन किया । 11.00 बजे पंजाब के मलोट मंडी से पधारे डाढ़ी जत्थे भाई भोला सिंह पंछी और उनके साथियों ने डमरू नुमा यंत्र डढ , सारंगी पर जोशीले वारो से दीवान हाल गूंजा दिया ।जैसे ही बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे से कार्यक्रम शुरू किया संगत मंत्र मुगत हो कर सुनती रही ।गुरु गोबिंद सिंह जी के बाल्य काल से लेकर अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह,छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह जी ,बाबा फतेह सिंह जी माता गुजर कौर के हिंदू धर्म की रक्षा ,खालसा पंथ की स्थापना ,पिता का दिल्ली के चांदनी चौक में दिए बलिदान ,का विस्तार से इतिहास वाख्यान किया।
2.00 बजे आनंद साहिब के पाठ, सरबत के भले की अरदास की गई । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार सुरजीत सिंह ने सरदार सुरेंद्र सिंह,सरदार हरप्रीत सिंह हैप्पी ,सरदार गुरदयाल सिंह बब्बू,बीबी मंजीत कौर मीरा बहिन जी का सेवा करने पर सिरोपा देकर सम्मान किया । सभी ने बिना जात पात ,ऊंच नीच एक पंक्ति में बैठ कर गुरु का लंगर प्रसाद ग्रहण किया।सरदार अमरीक सिंह जी पटवारी ने सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करवाया सभी की थाली में लंगर (खाना) परोसे जाने के बाद बोले सो निहाल का जयकारा बुलाया गया सत श्री अकाल के साथ संगत ने लंगर छकना एक साथ शुरू किया ।
सरदार जगजीत सिंह,अमरजीत सिंह,कमलजीत सिंह,राजविंदर सिंह राजा ने पधारे जत्थे का सिरोपा पहना कर स्वागत सम्मान किया ।
गुरुद्वारा अध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल ने तन मन धन से सेवा करने पर समूह संगत का धन्यवाद किया ।