टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
“मुद्रा मित्र अवार्ड 2025” बीकानेर के किशन सोनी को
किशन सोनी पिछले 15 सालों से कलेक्शन का कार्य निरंतर कर रहे हैं, देश के विभिन्न मुद्रा उत्सव में हिस्सा लेते रहे हैं किशन सोनी
बीकानेर 04 जनवरी । राजस्थान के कोटा शहर में कोटा मुद्रा उत्सव 2025 मनाया जा रहा है। यह तीन दिवसीय उत्सव 28 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। पुरातन वस्तुएं एवं प्राचीन सिक्को को सहेज कर रखने वाले लोगों का इस कार्यक्रम में “मुद्रा मित्र अवार्ड” से सम्मानित किया जाना है।रोटरी क्लब कोटा के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें बीकानेर के किशन सोनी को यह अवार्ड पुराने सिक्कों नोटो व डाक टिकट के कलेक्शन को लेकर दिया जा रहा है।
किशन सोनी काफी लंबे समय से पुराने सिक्के नोट और डाक टिकट को संग्रहित कर रहे हैं,सोनी के पास मुगल टाइम के सिक्के,बीकानेर स्टेट के सिक्के,ब्रिटिश इंडिया टाइम के 1835 से 1947 के सिक्के,आजादी के बाद से 1949 से लेकर 2024 तक के नोट और सिक्के कलेक्शन में संजोए हुए हैं। बीकानेर स्टेट के पुराने स्टांप पेपर, डाक टिकट, इमरजेंसी टाइम में गत्ते कि करेंसी चली थी वह और भी काफी बीकानेर से संबंधित ऐतिहासिक आइटम का कलेक्शन है।
किशन सोनी पिछले 15 सालों से कलेक्शन का कार्य निरंतर कर रहे हैं जिसमें बीकानेर स्टेट से रिलेटिव काफी चीजें भी कलेक्शन में है। सिक्के,स्टांप ,लोहे के पुराने बाट बैंक से संबंधित डॉक्यूमेंट,सन 1950 से पहले के ब्रिटिश टाइम में बीकानेर से रिलेटिव जो भी था सब किशन सोनी ने बड़े परिश्रम से अपने पास संजोकर रखे हैं। खास बात यह है कि इन सब की जानकारी किशन सोनी आम लोगों को भी देते हैं और इन्हीं सब कार्यों को देखते हुए सोनी को यह अवार्ड मिलेगा।