टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
नेपाल में फहराया तिरंगा बीकानेर के तीरंदाजो ने
बीकानेर, 02 जनवरी । पोखरा नेपाल में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित इंडो – नेपाल अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सार्दुल क्लब के तत्वाधान में 720 आर्चरी अकैडमी का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमे विहान खत्री, भाविक खत्री, मुकुल प्रजापत व गौरवादित्य सिंह राठौड़ ने अलग-अलग श्रेणी में व्यक्तिगत गोल्ड पर कब्जा किया, साथ ही गौरांग भोजक व नैतिक प्रजापत ने रजत पदक प्राप्त कर कुल 6 पदक भारत की झोली में डाले, इस हेतु सार्दूल क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़ अध्यक्ष तेज अरोड़ा, तीरंदाज़ी अध्यक्ष अजय सिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने विजेता तीरंदाज़ों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु बधाई दी ।