टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
मोहल्लावाइज प्रतिदिन चिन्हित उरमूल डेयरी बूथ पर
लगता है निःशुल्क दूध जांच शिविर
बीकानेर,28 जनवरी।-राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.(आरसीडीएफ) जयपुर के निर्देशानुसार उरमूल डेयरी बीकानेर के विपणन व गुण नियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “दूध का दूध और पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान में आम उपभोक्ताओं के घर आने वाले खुले दूध की शुद्धता की जांच कर मौके पर ही परिणाम रिपोर्ट बता कर आमजन को नकली व मिलावटी दूध से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति स्थानीय उरमूल डेयरी द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
यह अभियान 10 जनवरी से प्रारम्भ किया गया था तथा आगामी 17 फरवरी तक चलेगा।रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन निर्धारित समय व स्थान पर जांच शिविर आयोजित किया जाता है।
उरमूल डेयरी के मार्केटिंग हैड मोहनसिंह चौधरी ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 321 दूध के सैम्पल आए, जिनमें से केवल 54 सैम्पल पास हुए।शेष सभी सैम्पल्स में पानी सहित स्ट्रेच, नमक, ग्लूकोज व अनेक प्रकार की मिलावट पाई गई।
आज का दूध जांच शिविर मोहल्ला चूनगरान स्थित सरस बूथ संख्या-1165 पर आयोजित हुआ।
अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि कुल 20 सैम्पल आए, जिसमें से 19 सैम्पल फैल और केवल 01 सैम्पल पास हुआ।
बूथ संचालक आकाश गहलोत ने भी जांच शिविर में सहयोग किया।
उरमूल डेयरी की तरफ से दूध जांच करवाने वाले उपभोक्ताओं को फ्री गिफ्ट हैम्पर दिया जाता है।
आज के अभियान पर स्थानीय उपभोक्ताओं जानकी नारायण श्रीमाली, अजीज भुट्टा, राजेश ओझा,कुसुम,शाहिदा, समीरा, वन्दना ओझा आदि ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उरमूल डेयरी के दूध के भाव बाजार के मुताबिक होने चाहिए। दूध जांच अभियान शिविर राउंड द क्लॉक पूरे साल चले तब लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।