टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
प्रयागराज / बीकानेर 29 जनवरी । प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शिवरतन अग्रवाल गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में बीकानेर से 150 लोगो ने महामण्डलेश्वर महाराज श्री सरजू दास महाराज के नेतृत्व मैं स्नान किया तथा किन्नर अखाड़ा महामण्डलेश्वर श्री लक्ष्मी देवी से महाराज जी के नेतृत्व मैं दर्शन लाभ लिया और सब लोगो ने सकुशल यात्रा, सरजू दास महाराज ने सब का मान सम्मान बीकानेर वासियो को दे रहे हज़ारों लोगो का भंडारा लगा रखा है बीकानेर से कुम्भ में जाने वाले यात्री महाराज सम्पर्क करके जाये इसमे शिवरतन अग्रवाल कोषाध्यक्ष भाजपा गोपाल अग्रवाल, पहलाद अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, रूप चंद के लोगो ने महाराज का आशिर्वाद लिया