टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 जनवरी । देशभर में नशाखोरी की आगोश में लिप्त युवाओं को नशाखोरी के खिलाफ बीकानेर के कलाकारों ने गेट वे ऑफ इंडिया मुम्बई में सन्देश दिया। कलाकार भूरमल सोनी, विनोद सहदेव,दिनेश मांडण, अमोलक सोनी,कंनक कंचन, नीलकमल मांडण आदि करीब एक दर्जन कलाकारों ने मुम्बई में नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टरो के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
पोस्टर्स में शराब,स्मेक चरस, अफिम,गांजा,भाग, खैनी -गुटखा आदि नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों को दर्शाया गया। नशा नाश का कारण, हिंसक घटनाओं का अंजाम शराब, नशा छोड़ो, जीवन बचाओ, नशे को न कहें जीवन खुशहाल बनाए, नशा करता है सर्वनाश,लत बुरी है शराब धूम्रपान की कीमत जानो अपनी जान की, नशे का आदि जीवन बर्बादी, नशे में होंगे चूर तो परिवार से होना पड़ेगा दूर आदि नशे के खिलाफ श्लोगन सचित्र पोस्टरों द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को बर्बाद न करने का सन्देश दिया “नशा मुक्त भारत “के अभियान के अनुसार देश के कई राज्यों में नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने नशाखोरी से युवाओं को बचाने के लिए कलाकार लामबंद होकर मुहिम चला रहे है। राजस्थान, गुजरात, हिमाचल, महाराष्ट्र, पंजाब में में युवाओं के जीवन और भविष्य को लीलने वाले घातक नशे से घर परिवार की दुर्दशा को कला और नुक्कड़ नाटकों द्वारा बचाने का प्रयास कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।
राजस्थान, गुजरात, हिमाचल, महाराष्ट्र, पंजाब में युवाओं के जीवन और भविष्य को लीलने वाले घातक नशे से घर परिवार की दुर्दशा को कला और नुक्कड़ नाटकों द्वारा बचाने का प्रयास कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। पड़ोसी देशों से तस्करी के जरिए घातक महंगे नशे की खैप पहुंचाकर देश का भविष्य ख़राब करने वालो के खिलाफ सख्ती से रोक लगाने की मांग प्रधानमंत्री से की गई। कम उम्र के बच्चों,विधार्थियों, युवतियों को नशाखोरों की संगत से बचाना जरूरी है। अवैध नशे के कारोबारियों पर कानून के शिकंजे कसने की आवश्यकता है वरना देश के युवक युवतियों का का जीवन नष्ट हो रहा है।