टुडे राजस्थान न्यूज़ अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 जनवरी । स्थानीय नाल उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में आज राष्ट्रीय स्कूली छात्रा क्रिकेट कैंप 17 वर्ष से कम आयु वर्ग का समापन हुआ ।
करणी भवन में सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा, प्रभारी रामेंद्र हर्ष, दल नायक हनंत कुमार और शिविराधिपति हरिकिशन मेहरड़ा द्वारा राजस्थान की खेल पोशाक दी गई।
बोड़ा ने इस अवसर पर राष्ट्रीय कैंप में भाग लेने वाली खिलाड़ियों से मेजबानी की व्यवस्था का पूछा सभी ने एक स्वर में खुशी प्रदर्शित की उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरी लगन और मेहनत से मैदान में खेलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रभारी रामेंद्र हर्ष ने पूरे कैंप की विस्तृत जानकारी दी।
कल यह टीम पंचकुला, हरियाणा के लिए रवाना होगी राष्ट्रीय स्कूली छात्रा क्रिकेट में भाग लेने जिसमे सीमा और सुनीता तथा रोहित बिश्नोई और गोपालराम कोच,मैनेजर के रूप में रामेंद्र हर्ष, हरिकिशन मेहरड़ा और हनन्त कुमार प्रभारी, चीफ डी मिशन के रूप में साथ जायेंगे।सुरेंद्र हर्ष और माणक व्यास ने भी इस कैम्प के सफल संचालन में योगदान दिया।