विद्यार्थीयों ने किया कालेज परिसर में श्रमदान

0
55

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

श्री जैन पी जी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चलाया स्वच्छता अभियान

  बीकानेर 21 जनवरी।  मीडिया प्रभारी डॉ. अल्पना शर्मा ने जानकारी  देते हुए बताया कि श्री जैन पीजी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. भारती सांखला व डॉ. सतपाल मेहरा ने  महाविद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय  विशेष शिविर के तृतीय दिन  के दौरान महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके मैदान की सफाई की गई।  इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि  कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता । पशु भी अपने स्थान को साफ करके रखता है। इसी दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने भी विद्यार्थियों को श्रम का महत्व  बताते हुए बताया कि श्रमदान महादान है ।महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है, इसे स्वच्छ रखना हमारा सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।